Luxury Residential Project in Mohali, Chandigarh

The Taj Towers is a luxury residential project in Mohali by Universal Infrastructures. The Taj Towers comprises of Luxurious 4 BHK Apartments which embrace extravagant luxury to let you live life on your terms. The Taj Towers is built on the most prominent location of Sector 104, Mohali.

True Zindagi Quotes in Hindi | Life Shayari - Life Quotes

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!.

तस्वीरें जो साबित करती हैं कि भारत जुगाड़ में नम्बर 1 है

लोगों को हमारे देश से कुछ सीखना चाहिए, यहां सस्ते-मंहगे की बात नहीं है, बल्कि ये लोगों की कला, उनकी रचनात्मकता है

About Us - My Time My Idea

Mytimemyidea.blogspot.in is a Blog/Site which is currently Running on Blogger Platform here you will get Post related to Blogging, Latest News, Lifestyle, Healthcare, Real Estate, Arts, Entertainment, Tech etc. i mean mostly all trending tips, tricks you will find only here. This blog was started in March,2015.

ये इंडिया है मेरे यार!

जो जूते हम पहनते हैं, वे एयर कंडिशंड शोरूम्स में बिकते हैं और जो सब्जियां हम खाते हैं, वे फुटपाथ पर बिकती हैं। अब सोचिए! क्या इन तरीकों से भारत आगे बढ़ेगा?.

Thursday 9 June 2016

Munde Kehnde Laddu Vandne- So Funny




Munde Kehnde Laddu Vandne- So Funny...Must Listen..Hahahahahahahaha......

Most Naturally Beautiful Places In India

41 Most Naturally Beautiful Places In India You Absolutely Must Visit Here.

TAWANG -Arunachal Pradesh in India

BIR BLING- KANGRA (H.P)


RISHIKESH- UTTRAKHAND

MATHERAN- MAHARASHTRA


Shillong- India

PANCHMARHI- M.P

Mount Abu- Rajsthan

COONOOR- Tamil Nadu


Uttarakhand



ZIRO - ARUNACHAL 

PAHALGAM- Jammu & Kashmir

OOTY- Tamil Nadu

NAINITAL- Uttarakhand


GULMARG- KASHMIR


WAYANAD- Kerala

MAHABALESHWAR- MAHARASHTRA

SPITI VALLEY - HIMACHAL PRADESH

DARJEELING- West Bengal

Ladakh -India


Shimla- Himachal

MANALI- HIMACHAL


DHARAMSHALA- HIMACHAL

RANIKHET- Uttarakhand

MASINAGUDI-  Tamil Nadu

Sikkim

COORG- Karnataka

Mussoorie - Uttrakhand

AULI-  Uttarakhand

Sandakphu- Bengal

KALIMPONG- West Bengal

MUNNAR- Kerla

Chitkul H.P

Lakhdeep

Dal lake- Kashmir



Khaziar - Chamba (H.P)

Leh- India

 Manjuli River- Assam
Jaisalmer- Rajsthan

Velly of Flowers- Uttrakhand

Nicobar Island

Zaskar Velly- Ladakh


























These are most beautiful place in India.....Places to Visit and Tourist Destinations in India,

India is a land of untouched natural beauty that very much makes it one of the most beautiful and serene places on earth. From the mighty mountains of Kashmir to the breathtaking vista of three oceans combining at Kanyakumari, India is much more than curries and Bollywood.


Thursday 24 December 2015

Awesome Lines by Gurdas Maan- UK Mela


Must Listen Awesome Lines by Gurdas Maan Ji.
Ek Hi Rehne Do Shaheedo Ka Tiranga Jhanda....Roj Naye Jhande Me Danda Fasane Valo....




Likhiya Sanjog Rab Ne Aj Tera Mera Viyah Hoya - Wedding Song

Likhiya Sanjog Rab Ne Aj Tera Mera Viyah Hoya - Song



Likhiya Sanjog Rab Ne Aj Tera Mera Viyah Hoya - Wedding Song


Funny Video - Hooter




Funny Video - Hooter..Hahahahahahaha

So Funny Video...Hooter

Enjoy Video....




Watch More Video Click Here https://www.youtube.com/channel/UC5LAcICnbBL7qVKM2ahw9Vg

Tuesday 6 October 2015

अगर आपकी पत्नी में हैं ये 4 गुण तो आप हैं भाग्यवान

हिंदू धर्म में पत्नी को पति की अर्धांगिनी भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है पत्नी पति के शरीर का आधा अंग होती है। महाभारत में भीष्म पितामाह ने कहा है कि पत्नी को सदैव प्रसन्न रखना चाहिए क्योंकि उसी से वंश की वृद्धि होती है। 


इसके अलावा भी अनेक ग्रंथों में पत्नी के गुण व अवगुणों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। गरुड़ पुराण में भी पत्नी के कुछ गुणों के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार जिस व्यक्ति की पत्नी में ये गुण हों, उसे स्वयं को देवराज इंद्र यानी भाग्यशाली समझना चाहिए। ये गुण इस प्रकार हैं-


पतिपरायणा यानी पति की हर बात मानने वाली

जो पत्नी अपने पति को ही सर्वस्व मानती है तथा सदैव उसी के आदेश का पालन करती है, उसे ही धर्म ग्रंथों में पतिव्रता कहा गया है। पतिव्रता पत्नी सदैव अपने पति की सेवा में लगी रहती है, भूल कर भी कभी पति का दिल दुखाने वाली बात नहीं कहती। यदि पति को कोई दुख की बात बतानी हो तो भी वह पूर्ण संयमित होकर कहती है। हर प्रकार के पति को प्रसन्न रखने का प्रयास करती है। पति के अलावा वह कभी भी किसी अन्य पुरुष के बारे में नहीं सोचती। धर्म ग्रंथों में ऐसी ही पत्नी को पतिपरायणा कहा गया है।


धर्म का पालन करने वाली

एक पत्नी का सबसे पहले यही धर्म होता है कि वह अपने पति व परिवार के हित में सोचे व ऐसा कोई काम न करे जिससे पति या परिवार का अहित हो। गरुड़ पुराण के अनुसार जो पत्नी प्रतिदिन स्नान कर पति के लिए सजती-संवरती है, कम खाती है, कम बोलती है तथा सभी मंगल चिह्नों से युक्त है। जो निरंतर अपने धर्म का पालन करती है तथा अपने पति का प्रिय करती है, उसे ही सच्चे अर्थों में पत्नी मानना चाहिए। जिसकी पत्नी में यह सभी गुण हों, उसे स्वयं को देवराज इंद्र ही समझना चाहिए।

गृह कार्य में दक्ष यानी घर संभालने वाली

गृह कार्य यानी घर के काम, जो पत्नी घर के सभी कार्य जैसे- भोजन बनाना, साफ-सफाई करना, घर को सजाना, कपड़े-बर्तन आदि साफ करना, बच्चों की जिम्मेदारी ठीक से निभाना, घर आए अतिथियों का मान-सम्मान करना, कम संसाधनों में ही गृहस्थी चलाना आदि कार्यों में निपुण होती है, उसे ही गृह कार्य में दक्ष माना जाता है। ये गुण जिस पत्नी में होते हैं, वह अपने पति की प्रिय होती है

प्रियवादिनी यानी मीठा बोलने वाली

पत्नी को अपने पति से सदैव संयमित भाषा में ही बात करना चाहिए। संयमित भाषा यानी धीरे-धीरे व प्रेमपूर्वक। पत्नी द्वारा इस प्रकार से बात करने पर पति भी उसकी बात को ध्यान से सुनता है व उसके इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करता है। पति के अलावा पत्नी को घर के अन्य सदस्यों जैसे- सास-ससुर, देवर-देवरानी, जेठ-जेठानी, ननद आदि से भी प्रेमपूर्वक ही बात करनी चाहिए। बोलने के सही तरीके से ही पत्नी अपने पति व परिवार के अन्य सदस्यों के मन में अपने प्रति स्नेह पैदा कर सकती है।

पत्नी को इन 6 बातों का ख्याल हमेशा रखना चाहिए

Thursday 27 August 2015

DON'T UNDER ESTIMATE POWER OF THE COMMON MAN

रविवार का दिन थापत्नी जी की डिमांड हुई की आज गोल गप्पे खाने की इच्छा है  मैंने भी कह दिया चलो शाम को 6 बजे चलते है 

शाम के 6 बजे गोलगप्पे का ठेला जो की हमारी कॉलोनी के बाहर रोड पर ही खड़ा रहता है वहीँ चले गए और देखा तो वहाँ काफी भीड़ थीलोग हाथ में प्लेट लेकर line में लगे हुए थे।

तकरीबन 15 मिनिट के बाद हमारा भी नम्बर  गयालेकिन उस 15 मिनिट के दौरान में यह सोचता रहा की बेचारा क्या कमाता होगा ??
बेचारा बड़ी मेहनत करता है ??
बेचारा घर का गुजारा कैसे चलाता होगा ?

जब हमारी बारी आई तो मैंने गोल गप्पे वाले से यूँही पूछ लिया -" भाई क्या कमा लेते हो दिन भर में" (मुझे यह उम्मीद थी की 300-400 बन जाता होगा गरीब आदमी का )

गोल गप्पे वाला - "साहब जी भगवान की कृपा से माल पूरा लग जाता है "
मैंने पुछा - "मैं समझा नही भाईमतलब जरा अच्छे से समझाओ"
गोल गप्पे वाला - "साहब हम सुबह में 7 बजे घर से 3000 खाली गोलगप्पे की पूरिया लेकर के निकलते है और शाम को 7 बजने से पहले भगवान की किरपा से सब माल लग जाता है "

मैंने हिसाब लगाया की यह 10 Rupees में 6 गोल गप्पे खिलाता है मतलब की 3000 गोल गप्पे बिकने पर उसको 5000 Rupees मिलते होंगे और अगर 50 % उसका प्रॉफिट समझे तो वह दिन के 2500 Rupees या उससे भी ज्यादा कमा लेता है!!!

यानी की महीने के 75,000 Rupees !!!

यह सोचकर तो मेरा दिमाग चकराने लगाअब मुझे गोलगप्पे वाला बेचारा नजर नही  रहा थाबेचारा तो में हो गया था !!

एक 7-8 क्लास पढ़ा इन्सान इज्जत के साथ महीने के 75,000 कमा रहा है उसने अपना 45 लाख का घर ले लिया है और 4 दुकाने खरीद कर किराये पर दे रखी है जिनका महीने का किराया 30,000 आता है। 

और हमने बरसों तक पढ़ाई कीउसके बाद 20-25 हजार की नौकरी कर रहे हैं या मेरे कुछ दोस्त चमक दमक वाली दुकानें खोलकर भी 10-20 हजार भी बड़ी मुश्किल से कमा रहे हैं ! किराये के मकान में रह रहे है ! यूँही टाई बांधकर झुठी शानमें घूम रहे हैं !




किसी ने सही कहा है ..

"DON'T UNDER ESTIMATE POWER OF THE COMMON MAN”


Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More